अंबेडकरनगर में माफिया खान मुबारक के मकान पर चला बुल्डोजर
माफिया खान मुबारक पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
यूपी के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल माफिया सरगना खान मुबारक की बेनामी सम्पत्तियों को ध्वस्त एवं जब्त करने का सिलसिला चल रहा है। रविवार को प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव में स्थित माफिया खान मुबारक के मकान पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। एक अन्य मकान को जब्त कर लिया गया। ध्वस्त और जब्त किए गए दोनों मकानों की कीमत दो करोड़ 25 लाख से अधिक की बताई गई है। इसके पूर्व पांच करोड़ से अधिक की बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
माफिया के डर से आस पास के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत नहीं की थी। पुलिस और राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराकर मकान को ध्वस्त किया गया। गांव के अन्दर दूसरा मकान जो पुस्तैनी मकान है, जांच में पता चला कि यह भी अपराध से अर्जित अवैध पैसों से बनाया गया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है, जिसे सीज कर दिया गया। इसके पूर्व हंसवर बाजार में खान मुबारक की एक करोड़ 40 लाख कीमत की 20 दुकानों व काम्पलेक्स को ध्वस्त किया जा चुका है। साथ ही पौने दो एकड़ जमीन में लगी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कराकर जमीन पर सरकारी कब्जा किया गया।
रविवार को माफिया खान मुबारक के मकान को ध्वस्त करने के पहले प्रशासन और पुलिस ने व्यापक रूप से तैयारी की। मुख्य मार्ग को सील करके हरसम्हार गांव में आने जाने वालों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया था। कई थानों की पुलिस व पीएसी तैनात रही। पूरी कार्रवाई के दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र, एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक डटे रहे। एसपी ने बताया कि माफिया खान मुबारक और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बेनामी सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है।