'एसएसपी बाराबंकी का मिशन ’’कायाकल्प’’

'एसएसपी बाराबंकी का मिशन ’’कायाकल्प’’


आपबीती सुनकर दिल काँप उठता है


 


बाराबंकी । ग्राम चैनपुरवा ब्लाक सूरतगंज तहसील एवं थाना रामनगर जनपद बाराबंकी अवैध शराब बनाने, बेचने और पीने के लिये कुख्यात। इसके साथ 02 ग्राम सभाओं के 10 गांव- 1-ग्राम कजियापुर 2-ग्राम मल्लाहनपुरवा 3-ग्राम चैनपुरवा 4-ग्राम गड़रियनपुरवा 5-ग्राम रैदरमऊ 6-ग्राम जैदपुर 7-ग्राम मधवा जलालपुर 8-ग्राम भैरमपुर 9-ग्राम गनेशपुर 10-ग्राम इब्राहीमपुर पिछले लगभग 15 वर्षों से अवैध शराब के धन्धे के दलदल में फँसे हुये हैं। रात के अंधेरे पुलिस की दबिश, कच्चे माल (लहन) की तोड़-फोड़, अवैध शराब की बरामदगी, सोते हुये बच्चों में दहशत, परिवारों में भगदड़ और पुरूषों की गिरफ्तारी गांव की लगभग हर हफ्ते की कहानी है। दर्जनों नई उम्र के लड़के इसी अवैध शराब का सेवन करते हुये असमय काल कवलित हो गये। बहुत से लोग नर्वस सिस्टम कुप्रभावित होने के कारण अपाहिज हो गये। 80 परिवारों के चैनपुरवा गांव में 29 विधवाएं हैं, जिनकी आपबीती सुनकर दिल काँप उठता है।


'बाराबंकी पुलिस ने मिशन *’’कायाकल्प’’ के तहत चैनपुरवा के 100 प्रतिशत परिवारों का हृदय परिवर्तन करते हुये उन्हें रोजगार के नये अवसर देकर आमूल परिवर्तन करने का संकल्प ले लिया है।’ इसके लिये जनपद के मशहूर ’’मधुमक्खीवाला’’  निमित सिंह मोबाइल नम्बर-9565556222 के साथ चैनपुरवा गांव में महिलाओं का एक स्वयं-सहायता समूह बनाकर मधुमक्खी पालन और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देकर उत्पादन का काम शुरू कर दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविन्द चतुर्वेदी प्रत्येक रविवार को गांव में पुलिस चैपाल लगाकर उनकी समस्याओं को नजदीक से देख रहे हैं और उनके सम्यक समाधान के लिये प्रयासरत हैं। बाराबंकी के समर्पित जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह और ऊर्जावान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मेधा रूपम ने उक्त गांव को स्मार्ट विलेज योजना के अन्तर्गत चिन्हित कर राज्य सरकार के लगभग दो दर्जन विभागों के मौके पर कैम्प लगवाकर एक आमूल परिवर्तन लाने का बिगुल बजा दिया है।


पुलिस अधीक्षक ने गांव के बच्चों के साथ राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी की प्रेरक कविता....



’खड़ा हिमालय बता रहा है, डरो न आंधी पानी से,
डटे रहो तुम अपने पथ पर, कठिनाई तूफानों में।


अचल रहा जो अपने पथ पर, लाख मुसीबत आने पर,
मिली सफलता उसको जग में, जीने में मर जाने में। खड़ा हिमालय.. 


जितनी भी बाधाएं आईं, उन सबसे ही लड़ा हिमालय,
इसीलिये तो दुनिया भर में, हुआ सभी से बड़ा हिमालय। खड़ा हिमालय... 



डिगो न अपने पथ से तो तुम, सब कुछ पा सकते प्यारे,
तुम भी ऊंचे उठ सकते हो, छू सकते नभ के तारे।


खड़ा हिमालय बता रहा है, डरो न आंधी पानी से,
डटे रहो तुम अपने पथ पर, कठिनाई तूफानों में।’’


का सामूहिक गान कराकर सन्देश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में संकल्प के प्रतीक हिमालय को अडिग रखते हुये लगातार आगे बढ़ते रहना है। आज के टाइम्स आॅफ इण्डिया में बाराबंकी पुलिस के इस सपने पर एक आलेख "Hooch to Honey : Poison peddlers now brew nectar" शीर्षक से प्रकाशित हुआ है, जो आपसे साझा कर रहा हूँ।