लखनऊ। प्रदेश की ग्राम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2021-22 की वाॢषक कार्ययोजना बनाने के लिए आगामी 2 अक्तूबर से अभियान चलाया जाएगा जो कि अगले साल 31 जनवरी तक चलेगा। यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह ने दी है।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 की वाॢषक कार्ययोजना / ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) को तैयार करने के लिए 2 अक्तूबर 2020 से 31 जनवरी 2021 के बीच जन योजना अभियान का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि समेकित विकास के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा अपने विकास की कार्ययोजना / जीपीडीपी को ससमय तैयार किया जा सके।
श्रीमती सिंह ने बताया कि अभियान के सफल आयोजन और सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर से निर्देश दिए जा चुके हैं। अभियान तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी हैं। प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से वातावरण निर्माण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 'मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण को इसी सितम्बर तक पूरा किया जाना आदि इन गतिविधियों में शामिल हैं। साथ ही संरचनात्मक, आॢथक एवं मानव विकास के सूचकंाकों के आधार पर रैङ्क्षकग कर परिणामों को ग्राम सभा में रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना, निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार ग्राम सभा की न्यूनतम दो बैठकों का आयोजन, ग्राम सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की अनिवार्य उपस्थिति एवं उसमें रोस्टर के अनुसार खण्ड / जिला स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।