कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण हेतु और प्रभावी ढंग से करें कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य
भर्ती मरीजों को नियमित रुप से किया जाये अटेंड, चिकित्सक, नर्स व वार्ड ब्वाय मरीजों से करें अच्छा व्यवहार: केशव प्रसाद मौर्य
कोविड-19 के लिए कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को करें चिन्हित:: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सर्किट हाउस प्रयागराज के सभागार में कोविड-19 एवं विकास कार्यो की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या को और बढ़ाया जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग को शत-प्रतिशत रुप से सुनिश्चित किया जाये। उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग परीक्षण केन्द्रों पर परीक्षण से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित करें। परीक्षण केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परीक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा जो लोग भी परीक्षण के लिये आयें उनका अनिवार्य रुप से परीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाये। होम आइसोलेशन का प्रभावी ढंग से अनुश्रवण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखकर ही होम आइसोलेंशन की अनुमति दी जाये।
जिलाधिकारी भानु चन्द गोस्वामी ने बताया कि अधिक उम्र वालों तथा पूर्व में किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों के होम आइसोलेशन की अनुमति के संबंध में विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिससे कि ऐसे लोगों को बीमारी की गंभीरता से बचाया जा सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन अटेंड किया जाये तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नियमित रुप से किया जाता रहे। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के साथ चिकित्सक, नर्स व वार्ड ब्वाय अच्छा व्यवहार करें। उन्होंनें कोविड-19 के लिए 4-5 और प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित करने के लिए कहा है ,जहां पर लोग चाहें ,तो सरकार के द्वारा निर्धारित रेट पर अपना उपचार करा सकें। उनको इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। वेंटिलेटर की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने तथा निर्धारित मानको व दूरी का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया जाये।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्वरूपरानी अस्पताल पहुच कर पूर्व में कोरोना पाजिटिव रह चुके डाॅक्टर रोहित सिंह तथा डाॅक्टर विवेक कुवर को कोरोना मरीजो के उपचार के लिए प्लाजमा डोनेट करने पर उनका उत्साहबर्धन किया एवं प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर प्रचार्य डाक्टर एस.पी. सिंह व अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहें।
कोविड-19 के लिए कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को करें चिन्हित:: केशव प्रसाद मौर्य