ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग ठीक करें अधिकारी: श्रीकांत

लखनऊ । ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, कासगंज, ललितपुर, महोबा व मैनपुरी के सर्वाधिक लाइन लॉस वाले शहरी व ग्रामीण उपकेंद्रों में लाइन हानियां कम करने के अभियान की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सभी उपभोक्ताओं को सही व समय पर बिल मिल सके इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। उपकेंद्रों की लाइन हानियों को 15 फीसदी से नीचे ले आने को कहा है। गलत बिल बनाने वाली लापरवाह बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। टेबल बिलिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह एजेंसियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 60 दिन के भीतर सभी चिह्नित किए गए फीडरों पर लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लेकर आना है। यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह तय लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करें और कमियों को दूर कराएं।


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वितरण ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग नहीं किए जाने और ट्रांसफार्मरों के फुंकने के कारणों की सही जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पहले सभी वितरण ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग करा लेने के निर्देश दिए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली दी जा सके।