यूपी में कोरोना के 6494 नए मामले, कुल संख्या 3 लाख 42 हजार के पार, अबतक 4869 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6494 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 के कारण राज्य में अब तक कुल 4869 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 68 हजार के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 6494 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 42 हजार 788 हो गई है। इनमें से 2 लाख 7० हजार ०94 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.79 प्रतिशत है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा अब 4869 हो गया है।
प्रसाद के मुताबकि, राज्य में फिलहाल कोरोना के 67 हजार 825 संक्रिय मामले हैं। इनमें से 35 हजार 124 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में कुल 3926 लोग हैं। इसके अलावा सेमी पेड अस्पताल में 2०2 लोग अपना कोरोना का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 1 लाख 73 हजार 782 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना और इनमें से 1 लाख 38 हजार 782 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
यूपी में अब तक करीब 83 लाख टेस्टिंग
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को राज्य में कुल 1 लाख 55 हजार 897 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। अब तक कुल 82 लाख 85 हजार 71० कोरोना नमूनों की उत्तर प्रदेश में जांच हो चुकी है। प्रसाद ने कहा कि हम पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन डेढ़ लाख या इसके आसपास टेस्ट कर रहे हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट, सीबीनैट, ट्रूनैट और आरटीपीसीआर माध्यम से टेस्टिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अभी तक 64 हजार 5०5 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है। इसके माध्यम से कुल 7 लाख 57 हजार 435 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई है। कोविड हेल्प डेस्क सरकारी, प्राइवेट या औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लगाई गई है। इन जगहों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में उनकी जांच की सुविधा के लिए सरकार ने इसकी व्यवस्था की है।