डीएम हाथरस के ऊपर हो निलंबन की कार्रवाई : अमिताभ ठाकुर


डीएम हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ भी अत्यंत प्रतिकूल तथ्य मीडिया व सोशल मीडिया से सामने आ रहे हैं 


डीएम  व्यक्तिगत रूप से पीड़िता के परिवार को धमकी देने जैसे गंभीर आरोप तक शामिल हैं


जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की अटकले लगायी जा रही हैं


 









लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी आईपीएस एसोसियेशन से अपील की है कि वह हाथरस के जिलाधिकारी को निलंबित किये जाने के लिये हस्तक्षेप करे। यूपी एसोसिएशन तथा सेंट्रल आईपीएस एसोसिएशन को भेजे पत्र में अमिताभ ने कहा कि पुलिस अफसरों पर कार्यवाही अपेक्षित थी, लेकिन साथ ही इस मामले में डीएम हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ भी अत्यंत प्रतिकूल तथ्य मीडिया व सोशल मीडिया से सामने आ रहे हैं, जिसमे उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीड़िता के परिवार को धमकी देने जैसे गंभीर आरोप तक शामिल हैं।

उन्होंने आईपीएस एसोसिएशन को इन तथ्यों को शासन को अवगत कराते हुए विभिन्न सेवाओं में समानता एवं न्याय के सिद्धांत के अनुसार इस प्रकरण में मौजूदा डीएम हाथरस के विरुद्ध भी निलंबन सहित अन्य समतुल्य कार्यवाही किये जाने के लिये पत्राचार करने का अनुरोध किया है।  गौरतलब है कि हाथरस मामले में एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की अटकले लगायी जा रही हैं।