प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केसों में 24 दिनों से लगातार कमी आ रही है
ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2,525 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है
अब तक कुल 1,32,811 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है
यदि किसी प्रकार का संक्रमण दिखता है तो हेल्पलाइन 181805145 पर सम्पर्क करें: अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केसों में 24 दिनों से लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 दिनों में 28,000 से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,72,726 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,18,98,777 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,348 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,417 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 3,90,566 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 89.37 प्रतिशत है। प्रदेश में 40,019 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 18,167 लोग, निजी चिकित्सालय में 3,250 लोग हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2,525 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अब तक कुल 1,32,811 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। प्रदेश में सर्विलांस टीम दिवस के माध्यम से 1,37,149 क्षेत्रों में 4,13,046 टीम दिवस के माध्यम से 2,67,70,953 घरों के 13,22,42,005 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि कल 05-05 के 3182 पूल लगाये गये जिनमें 268 में पाॅजीटिविटी पायी गयी, जबकि 10-10 के 882 पूल लगाये गये जिनमें 36 में पाॅजीटिविटी पायी गयी। उन्होंने बताया कि आने वाले पर्वों/त्योहारों पर कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण से स्वयं बचें तथा दूसरों को बचाने का प्रयत्न करें। संक्रमण से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल संक्रमण में 68 प्रतिशत पुरूष तथा 32 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 0-20 वर्ष तक 13.77 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक 47.69 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक 29.04 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों में 9.49 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के तरीकों का उपयोग एवं पालन करते रहें, हाथ को बार-बार 40 सेकण्ड से अधिक तक साबुन-पानी से धोएं, मुंह और नाक को ढककर रखें, सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाकर रहें। उन्होंने बताया कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, योग, प्रणायाम एवं व्यायाम करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार का संक्रमण दिखता है तो स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं. 181805145 पर सम्पर्क करें। जिला अस्पतालों एवं कोविड कमाण्ड सेंटर से सम्पर्क करें तथा चिकित्सा अधिकारियों से जरूरी सलाह लें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जांच, इलाज एवं दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था की है।