सरकार और भाजपा की छवि पर आई आंच:उमा भारती

सरकार और भाजपा की छवि पर आई आंच:उमा भारती


लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी (योगी आदित्यनाथ), यूपी सरकार और बाजेपी की छवि पर आंच आई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उमा भारती फिलहाल ऋषिकेश स्थित एम्स में अपना इलाज करा रही हैं। उमा भारती ने सीएम योगी से अपील की है कि वे मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों के लोगों से पीड़ित परिवार से मिलने दें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद मैं खुद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाऊंगी।


शुक्रवार की शाम एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में उन्होंने अपनी बात रखी है। उमा भारती ने लिखा, 'आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से एम्स ऋषिकेश के कोरोना वार्ड में भर्ती हूं। आज मेरा 7वां दिन है, इसलिए मै अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नही हो पाई। यद्यपि मैं किसी से मिल नही सकती, फोन नहीं कर सकती लेकिन टीवी है, जिससे की समाचार मिलते हैं।'


उमा भारती ने आगे लिखा, 'मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलू क्योंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे। किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है, उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं। वह एक दलित परिवार की बिटिया थी। बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गाव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नहीं है की एसआइटी जांच में परिवार किसी से मिल भी ना पाए। इससे तो एसाईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी।'


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है।' उमा भारती ने कहा कि आप (सीएम योगी) एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए।


उमा भारती ने लिखा, 'मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं। अगर मैं कोरोना पॉजिटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने अपील करते हुए लिखा, 'मैं बीजेपी में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं। मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा।'