सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्‍लांंट का किया उद्घाटन 

...अब आक्सीजन की आपूर्ति  अच्छी तरह से हो सकेगी



 ...अब उत्तर प्रदेश व भारत के राज्यों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा


150 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह प्लांट निजी क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स ने मोदीनगर गाजियाबाद में लगाया है


 









 लखनऊ। मुख्यमंत्री ने  राजधानी में  अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस प्लांट का उद्धाटन करते हुए कहा कोरोना काल में इससे अब उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत के राज्यों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।  कोविड अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर होगी। सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन का 72 घंटे का बैकअप की व्यवस्था कर रही है।  इस नए ऑक्सीजन प्लांट के आने से सरकार के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के सबसे बड़े मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। 150 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह प्लांट निजी क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स ने मोदीनगर गाजियाबाद में लगाया है। इस प्लांट से 200 सरकारी व निजी अस्पतालों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।  कंपनी ने ऐलान किया है कि इसी तरह का एक और ऑक्सीजन प्लांट मध्य यूपी में लगाया जाएगा।  


सीएम योगी ने ‘आईनॉक्स ग्रुप’ द्वारा लगाये गये संयंत्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद बताया कि इस संयंत्र से रोजाना 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 1,000 टन तरल ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता भी विकसित की गई है, यानी उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों को अब तरल ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 


सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2018 में सरकार द्वारा आयोजित समारोह में मोदीनगर ऑक्सीजन संयंत्र का शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोविड-19 ने हमें स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आगाह भी किया है। उत्तर प्रदेश में अगर वही पुराना जर्जर ढांचा होता तो क्या स्थिति होती? उत्तर प्रदेश में कितनी मौतें होती, किस तरह की त्रासदी होती? लेकिन आज हम संकट में भी बेहतर परिणाम देने में सफल हुए हैं।'' 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आज से साढ़े तीन साल पहले निवेश का बहुत अच्छा माहौल नहीं था लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमारे मंत्रियों और अधिकारियों ने बेहतरीन प्रयास किया, जिसके कारण प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बनीं। मुझे खुशी है कि आईनॉक्स ने मध्यांचल क्षेत्र में एक नया संयंत्र लगाने की पेशकश की है। राज्य सरकार इसमें पूरी मदद करेगी।’’




अब आक्सीजन की आपूर्ति  अच्छी तरह से हो सकेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इस प्लांट की आधारशिला रखी थी। उन्हें अब इस प्लांट का शुभारंभ करते हुए गर्व हो रहा है। जबकि कंपनी व सरकार के बीच एमओयू फरवरी 2018 में हुए इन्वेस्टर्स समिट में किया गया था।  इस प्लांट को अपर गंगा नहर से पानी की आपूर्ति करवाई गई है। उन्होंने कहा  कि हाई फ्लो नेसल कैनूला (एचएफएनसी) की स्थापना से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई। 


हर निवेशक यहां आकर संतुष्ट हो 



मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश सम्भावनाओं की दृष्टि से हमारा प्रयास है कि प्रत्येक निवेशक यहां आकर संतुष्ट हो। उन्हें प्रसन्नता है कि आईनॉक्स ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के मध्यांचल क्षेत्र में नया प्लांट लगाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश हमारे लिए उत्तर प्रदेश के विकास व युवाओं के लिए रोजगार का एक माध्यम तो है ही, साथ ही यह देश और दुनिया के सामने प्रदेश की छवि को बेहतर करने का भी एक माध्यम है।  


कम हुई कोरोना की दर 



मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि कोरोना की दर निरंतर कम हुई। आज हम कह सकते हैं कि राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट महज 2.2% और 2.3% के आसपास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में हम प्रदेश को दूसरे स्थान पर ले आए हैं। यह प्रदेश में निवेश सुविधाओं को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। निवेशकों की संतुष्टि ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान हमारी टीम ने बेहतरीन प्रयास किए हैं।