श्री कृष्ण जन्मस्थली के अवैध कब्जे हटाकर हिंदुओं को सौंपा जाऐ :हरीशंकर जैन  

 श्री कृष्ण जन्मस्थली पर अवैध कब्जा हटाने हेतु दायर याचिका के खारिज करने के बाद भविष्य की रणनीति पर आंनलाईन चर्चा  


श्री कृष्ण जन्मस्थली के अवैध कब्जे हटाकर हिंदुओं को सौंपा जाऐ :हरीशंकर जैन  


याचिका खारिज करना संविधान के दिऐ गए अधिकारों में हस्तक्षेप:रंजना अग्निहोत्री


 तलवार का जवाब हम कलम से देंगे:विष्णु जैन



लखनऊ। जन उद्घघोष सेवा संस्थान ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के दायर याचिका के खारिज किए जाने पर उसके कारणों व भविष्य में मुक्ति के लिये उठाऐ जाने वाले कदमों पर मंथन किया। याचिकाकर्ता अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने न्यायालय द्वारा बाहरी व्यक्ति होने के कारण याचिका खारिज करना संविधान के दिऐ गए अधिकारों में हस्तक्षेप होना इंगित किया।साथ ही श्रीकृष्ण जी की छवि को गलत रूप में प्रस्तुतिकरण के लिये आलोचना की। 



  सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन  ने कहा न्यायालय ने जान बूझकर ऐसी डेट रक्खी जब अयोध्या ढांचे को गिराऐ जाने का फैसला आना था,ताकि लोग व मीडिया इस तरफ ध्यान ना दे पाये। उन्होंने कहा हम तलवार का जवाब हम कलम से देंगे। देश के युवा को ये लड़ाई मोबाइल के बटन से लड़नी है। सन्1770 में मराठों द्वारा विजय के बाद से जन्मस्थली हिंदुओं के पास थी   हरीशंकर जैन ने कहा जन्मस्थली के अवैध कब्जे हटाकर हिंदुओं को सौंपा जाऐ और कहा हम हिन्दू गोली बारूद नहीं हम कलम चलाते हैं।



  मीटिंग की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने की  मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवीण कंचन, अमित गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग, संजय सिंह पू. विधायक प्रत्याशी, संत लाल यादव समाज से्वी,सोनू यादव, राजीव पाण्डेय,कैलाश भार्गव मध्यप्रदेश,नीलम सिंह,सचिन तिवारी रायबरेली,दीपू सिंह हरदोई, सत्यम् शर्मा कानपुर देहात, दीपक गोस्वामी मथुरा व बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।